गुजरात। कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गयी। इसके साथ ही 833 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। अब 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
यहां बता दें कि इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं।
मतदान केन्द्रों और कर्मचारियों की सभी जरूरी व्यवस्था और चुनाव में उपयोग में ली जाने वाली EVM और VVPAT(37,432 बीयू, 36157 सीयू और 40,066 वीवीपीएटी) भी तैयार कर ली गई थीं।
पहले चरण के लिए 70 महिलाओं समेत 788 और दूसरे चरण के लिए 69 महिलाओं 833 सहित कुल 1621 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। दोनों चरणों के मतदान की गणना एक साथ 8 दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना भी आठ दिसंबर को ही होनी है।