रांची। कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की विभिन्न ईकाईयों में कार्यरत चार कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. सेवानिवृत्त होने वालों में अनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग में कार्यरत पत्राचार सह लेखा लिपिक सुनील कुमार सिंह, निदेशालय प्रशासन में कार्यरत पत्राचार सह लेखा लिपिक आनंद हेम्ब्रोम, वेटनरी कॉलेज में कार्यरत पत्राचार सह लेखा लिपिक जगत चौरिया और विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत जवान विजय टोप्पो थे.
सुनील कुमार सिंह को अनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग में विदाई दी गयी. इस समारोह में वे सपरिवार शामिल हुए. मौके पर विभाग के अध्यक्ष डॉ सोहन राम ने विभाग में पत्राचार सह लेखा लिपिक एवं प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में योगदान की सराहना की.
मौके पर एसोसिएट डायरेक्टर डॉ डीएन सिंह, एसोसिएट डीन डॉ एमके चक्रवर्ती, नियंत्रक आफताब मोहसिन एवं विभाग के वैज्ञानिकों ने उनके कार्यो और योगदान पर प्रकाश डाला. सुनील सिंह ने निदेशालय अनुसंधान अधीन अनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग में वर्ष 2003 से 19 वर्षो तक कार्य किया. उन्होंने बखूबी विभाग के प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी के कार्यों का निर्वहन किया. इससे पहले वर्ष 1982 से वर्ष 2002 तक करीब 20 वर्षो तक आकस्मिक कर्मी के रूप में बीएयू मीडिया के कार्यों को बखूबी निभाया.
आनंद हेम्ब्रोम, जगत चौरिया एवं विजय टोप्पो भी विश्वविद्यालय सेवा में वर्ष 2003 से कार्यरत थे. आनंद हेम्ब्रोम को निदेशालय प्रशासन कार्यालय में, जगत चौरिया को वेटनरी संकाय में तथा जगत चौरिया को विवि सुरक्षा कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में भाव भीनी विदाई दी गयी.
मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने बिना प्रोन्नति के रिटायर होने पर मायूसी एवं दुःख व्यक्त किया. इस अवसर पर मौजूद पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर चिंता जताया.