नई दिल्ली। भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की हालत को लेकर डॉक्टरों ने बड़ा अपडेट दिया है।
बता दें कि भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह कार हादसे का शिकार हो गए। पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे तभी नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार ने आग पकड़ ली।
स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में कार का शीशा तोड़ पंत को बाहर निकाला। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल ऋषभ को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
अब पंत की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया और कहा कि पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है। उन्होंने कहा, अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है। पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं, वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक अप करने के बाद ही आगे की जानकारी देगी।
इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों से ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। साथ ही समुचित इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत अपनी मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे और न्यू ईयर पर उनका परिवार संग घूमने का भी प्लान था।
इसीलिए वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अपनी गाड़ी में अकेले निकले थे। पंत के साथ उनका ड्राइवर भी नहीं था और इस दौरान अचानक झपकी आई, जिसकी वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया।