कांग्रेस ने सीआईपी में नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी का लगाया आरोप, ज्ञापन सौंपा

झारखंड
Spread the love

रांची। कांग्रेस ने सीआइपी में नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेसी नेताओं के साथ अभियर्थियों ने गुरुवार को विरोध जताया। वार्ड अटेंडेंट के 93 पदों पर हो रही नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर कांग्रेसियों ने निदेशक डॉ बासुदेव दास से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा है कि वार्ड अटेंडेंट की बहाली में कौशल परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा होना चाहिए, जबकि संस्थान द्वारा पहले शारीरिक और कौशल परीक्षा ली गई है। वहीं, संस्थान की पांच सदस्यीय कमेटी पर पैसा लेकर गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया है।

कई अभियर्थियों ने निदेशक को बताया कि वह शारीरिक परीक्षा के दौरान हुई दौड़, भार उठाने और कौशल परीक्षा के दौरान पहले स्थान पर रहे। इसके बावजूद उन्‍हें छांट दिया गया।

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजर खान ने कहा कि सीआइपी द्वारा वर्षों से किसी भी नियुक्ति प्रक्रिया में लगातार अनियमितता बरती जा रही है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, कांग्रेस के ग्रामीण जिला कार्यकारी अध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी, यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, गुलजार अहमद, अख्तर हुसैन, मो फुरकान, लालचंद सहित दर्जनों लोग शामिल थे।