लखनऊ। बड़ी और दुखद खबर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से आयी है, जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के भीषण हादसा हुआ है.
थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर के पास डीसीएम से बस की टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है, वहीं 22 यात्री घायल बताये जा रहे हैं. नौ घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को सैफई रेफर किया गया है.
मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि लुधियाना से एक स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. बुधवार तड़के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई. इसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर गड्ढे में चली गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया गया.
थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. ये बस मंगलवार की शाम लुधियाना से रवाना हुई थी. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और उसका 15 माह का बच्चा भी शामिल है. मृतक कानपुर, उन्नाव, फिरोजाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली जनपद निवासी हैं.