मुख्यमंत्री आवास घेराव की सफलता को लेकर हुसैसाबाद के शिक्षकों ने झोंकी पूरी ताकत

झारखंड
Spread the love

पलामू। मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए अजाप्टा हुसैनाबाद (पलामू) के सदस्‍य पूरे दमखम के साथ शिक्षकों से संपर्क में लगे हैं। इस आलोक में अजाप्टा हुसैनाबाद लगातार बैठक, वर्चुअल बैठक के बाद शिक्षकों से व्‍यक्तिगत संपर्क कर रहा है।

इस क्रम में सदस्‍यों ने सुदूरवर्ती गांवों स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौलिया, मध्य विद्यालय अलीनगर, उच्च विद्यालय सांड़ा सहित दर्जनों स्कूलों का दौरा किया। शिक्षकों से रांची चलने का आह्वान किया। मौके पर बेदौलिया स्कूल के प्रधानाचार्य जय प्रकाश शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया।

अजाप्‍टा के सदस्‍यों ने कहा कि मांगों के आलोक में बीते 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था। 4 और 5 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर विद्यालीय कार्य किया गया। 7 से 11 नवंबर को यूपीए के जनप्रतिनिधि, विधायक, मंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रत्युत्तर में कोरा आश्वासन मिला। फलत: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर को मुख्‍यमंत्री आवास का घेराव किया जाना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हुसैनाबाद अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, वरीय शिक्षक अंगद प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, महेंद्र बैठा, कन्हैया प्रसाद, सुरेंद्र राम, जितेंद्र राम, अवधेश पासवान, शंकर पासवान, कामेश्वर पासवान, उपेंद्र मेहता, महेंद्र मेहता, संतोष राम, इकबाल अहमद, रंजीत कुमार, गिरिवर राम, सैय्यद इकबाल हुसैन, धुरेंद्र पटेल, महेश यादव, इशरत हुसैन, इलियास हुसैन, डीएन सिंह, कृष्ण कांत सिंह, दिवाकर पटेल सहित दर्जनों शिक्षकों ने ताकत झोंक दी है।

शिक्षकों की लंबित मांगें

बिहार के शिक्षकों एवं राज्य के अन्य कर्मियों की तरह एमएसीपी मिले।

छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों का निराकरण करते हुए इन्ट्री पे स्केल दी जाए।

इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर नियम को सरल व सुगम बनाया जाए।

आरटीई के मान्य दंड़ों के प्रतिकूल एनजीओ के दबाव में गैर शैक्षणिक कार्यों की बहुलता पर पूर्णरुपेण रोक लगे।