उत्तर प्रदेश। बचपन की याद अक्सर आती है। उसे भूला पाना मुश्किल होता है।
आम तौर पर अपने आसपास हुई घटना को देखकर हमें अपने बचपन की शरारत भी याद आने लगती है।
गुजर गये पल को वापस लाना किसी के वश की बात नहीं है। हालांकि उसकी याद जरूरत आती रहती है।
कई बार अपने भाई-बहन, दोस्त, पड़ोसी को सताने या कहें चिढ़ाने के लिए हम अजीबो गरीब हरकतें किया करते थे।
उस हरकत का एकमात्र मकसद अपने सामने वालों को गुस्सा दिलाना या उसपर हंसना होता था।
इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर जरूर बचपन की याद ताजा हो जाएगी।
रवि रंजन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसमें दादी नजर आ रही है।
रवि ने लिखा है कि लड़ाई के बाद “असल वाला चिढ़ाना” इसे ही कहते है। अब ये कला विलुप्त होने के कगार पर है।