प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी में पुल ढहने वाली जगह का लिया जायजा, घायलों से भी मिले, देखें वीडियो

अन्य राज्य देश
Spread the love

गुजरात। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी में पुल दुर्घटना स्थल का दौरा कर वहां जारी तलाशी तथा बचाव अभियान की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने एक अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात भी की. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी.

बता दें कि मोरबी शहर में रविवार को एक केबल सस्पेंशन पुल के ढह जाने से मच्छू नदी में लोगों के गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था. प्रधानमंत्री मोदी ने एक अस्पताल में उपचाराधीन मोरबी पुल हादसे के घायलों से मुलाकात की.

वह मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती कम से कम छह घायलों से मिले. मंगलवार सुबह भारतीय नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू कर दिया. अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर के राजभवन में मोरबी के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.

पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले. उच्च स्तरीय बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया.

प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. मोरबी पुल ढहने के मामले में ओरेवा के अधिकारियों, पुल का नवीनीकरण करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.