झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इंदौर में नेशनल को-ऑपरेटिव बैंकिंग सम्मेलन 2022 में ‘Prontiers In cooperative Banking Awards 2022’ का वितरण किया गया।

उक्त समारोह में बैंक की ओर से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार एवं एनपीए वसूली में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन शाखाओं का चयन किया गया।

खूंटी शाखा के शाखा प्रबंधक अमित नंदी, चाईबासा शाखा के शाखा प्रबंधक के रमेश राव एवं चक्रधरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक राजेश मिंज उक्त समारोह में उपस्थित हुए।

समारोह में झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड को बेस्ट क्रेडिट ग्रोथ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में 100 से ज्यादा देश के सहकारी बैंकों के द्वारा भाग लिया गया था। नई सहकारित नीति की कमेटी के अध्‍यक्ष सह पूर्व वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने पुरस्कार वितरण किया।

ज्ञात हो कि झारखंड राज्य सहकारी बैंक अन्य व्यवसायिक बैंकों की भांति सभी तरह के आधुनिक बैंकिंग सेवाएं यथा आरटीजीएस, एनईएफटी, आईपीएस, एमएमएस एटीएम, रूपे डेबिट कार्ड, डीबीटी, पीएमएसबीवाई आदि सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है।

बैंक ग्राहको को जमा पर आकर्षक ब्याज एवं सभी प्रकार के कृषि एवं गैर कृषि ऋण उचित व्याज दर पर मुहैया कराता है।

बैंक केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने में भागीदारी निभा रहा है। झारखंड राज्य फसल राहत योजना का क्रियान्वयन राज्य में स्टेट को-ऑर्डिनेशन के रूप में बैंक काम कर रहा है।