स्वास्थ्य विभाग में जिला स्‍तरीय पदों पर होगी नियुक्ति, मांगी अधियाचना

झारखंड रोजगार
Spread the love

रांची। जिला स्‍तरीय विभिन्‍न पदों पर चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग नियुक्ति करेगा। इसके लिए जिलों से अधियाचना मांगी गई है। अब तक 8 जिलों ने ही यह उपलब्‍ध कराया है। अन्‍य जिलों से इसे मांगा गया है। इस संबंध में विभाग की उप सचिव सीमा कुमारी उदयपूरी ने निदेशक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवाएं) को 21 नवंबर को पत्र लिखा है।

उप सचिव ने कहा है कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत पारा मेडिकल कर्मियों (परिचारिका ग्रेड ‘ए’ एएनएम, फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला प्रावेदिक, एक्स-रे तकनीशियन) की नियुक्ति (संशोधन) नियमावली 2022 के आधार पर सभी जिलों से अधियाचना प्राप्त कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

उक्त के आलोक में 8 जिलों (गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, लोहरदगा, देवघर, हजारीबाग एवं दुमका) से प्राप्त अधियाचना उपलब्ध कराई गई है। साथ ही अन्य जिलों से अधियाचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

उप सचिव ने लिखा है कि शेष सभी जिलों से अधियाचना प्राप्त कर विभाग को उपलब्ध कराने की कृपा की जाय।