फिरायालाल पब्लिक स्कूल में फन काॅर्नर का उद्घाटन

झारखंड
Spread the love

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल में नन्हे नौनिहालों के लिए 29 नवंबर को एक खिलौना घर का उद्घाटन किया गया। इसका नामकरण ज्वाॅइफुल न्वाइज (फन कार्नर) रखा गया।

विद्यालय के संस्थापक हरीश मुंजाल ने इसका उद्घाटन किया। इनके साथ शिक्षा निदेशिका एवं सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने इसे एनएपी 2020 के अनुरूप बताया।

इस कक्ष में शैक्षणिक संसाधन खिलौने के रूप में रखे गए हैं। इससे बच्चों में ग्रौस मोटर स्किल, माइंड बाॅडी कार्डीनेशन की क्षमता में अभिवृद्धि होगी।

कक्षा प्री प्राइमरी के बच्चों को इस अवसर पर स्वीट्स के पैकेट्स और अभिभावकों के लिए चाकलेट्स का वितरण किया गया। अभिभावक अपने बच्चों के लिए इस कक्ष को देखकर खुश हुए।