रांची। ‘दामिनी महिला समिति, अर्पिता महिला मंडल’ ने रांची के बूटी मोड़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ‘दामिनी महिला समिति, अर्पिता महिला मंडल’ की अध्यक्षा श्रीमती बिमला प्रसाद के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बच्चों के बीच 350 फ्रूटी, 350 बिस्किट के पैकेट बांटे गये।
कक्षा 2, 3 एवं 4 के बच्चों को 110 ड्राइंग कॉपी, क्रेयॉन के 110 पैकेट, 220 पेंसिल, 110 इरेज़र, 110 शार्पनर का उपहार दिये गये। स्कूल द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स के सभी विजेताओं को 45 मेडल ‘दामिनी महिला समिति, अर्पिता महिला मंडल’ द्वारा देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु मिश्रा, सचिव श्रीमती दीपा चौहान, संयुक्त सचिव श्रीमती नीता सिंह, सदस्य श्रीमती धारित्री महाराणा, श्रीमती नीना दीक्षित, श्रीमती सरिता गेवाल, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती ज्योत्सना साहू, श्रीमती लाडी सौदामिनी, श्रीमती नीता लाल, श्रीमती ममता सिन्हा, श्रीमती कविता झा, श्रीमती संध्या कुमारी, श्रीमती हीना राठौड़, श्रीमती अन्नू मलिक, श्रीमती मोनालिसा नायक उपस्थित थीं।