सीएमपीडीआई ने ग्रामीणों के लिए किया सतर्कता जागरुकता कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के तत्वावधान में ग्राम सभा कार्यक्रम के तहत टाटीसिलवे के नजदीक टाटी पूर्वी बस्ती में ग्रामीणों के लिए 6 नवंबर को सतर्कता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया गया।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों को कहा कि केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित जो भी योजनाएं हैं। उसका लाभ अधिक से अधिक उठाएं। उन्होंने गांव और पंचायत के मुखिया से अपील की कि वे अपनी क्षमता और प्रयास से ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ में उठाने में सहयोग करें।

इसी उपलक्ष्य में टाटीसिलवे के नजदीक टाटी पूर्वी बस्ती में ग्रामीणों के लिए नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम लोगों को उनके जीवन में भ्रष्टाचार से पड़ने वाले दुष्प्रभावों को इंगित करना था। अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाना था।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (सतर्कता) पुष्कर, एसीबी-सीबीआई-रांची के इंस्पेक्टर एके ठाकुर एवं राजेश कुमार, ग्राम/पंचायत के मुखिया कृष्णा पाहन, सीएमपीडीआई के सतर्कता टीम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।