विवेक चौबे
गढ़वा। इन दिनों जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा, सुंडिपुर व राणाडीह गांव स्थित कोयल नदी से अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है। गुप्त सूचना पाकर कांडी अंचल अधिकारी अजय कुमार दास ने सोमवार को खरौंधा स्थित बालू घाट पहुंच कर छापामारी की। उन्होंने कांडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां से अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर को जब्त कर थाना ले गई।
बता दें कि ट्रेक्टर संचालक इनदिनों बेखौफ होकर अवैध बालू का उठाव कर स्थानीय गरीब तबके के लोगों से 2500 रुपये से भी अधिक मूल्यों पर बिक्री कर रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मील मवस का का निर्माण कार्य अधूरा रह जा रहा है। शाम 8 बजे से अहले सुबह तक सैकड़ों ट्रेक्टर संचालकों द्वारा निर्भीक होकर बालू उठाव करने से बाज नहीं आ रहे। रातभर ट्रेक्टर की आवाज से ग्रामीणों की नींद तक हराम हो गई है। ट्रैक्टर की तेज आवाज से रात की उड़ती नींदों से लोग परेशान हो चुके हैं।
अंचलाधिकारी अजय कुमार दास अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने व बालू माफिया पर शिकंजा कसने के लिए पहली बार सख्त हुए हैं। साथ ही उन्होंने जेसीबी लगवाकर खरौंधा स्थित कोयल नदी में बालू माफिया द्वारा बनाए गए बालू घाट जाने के सभी रास्ते को अवरुद्ध करा दिया है।
थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि उक्त बालू घाट से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर कांडी थाना लाया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी दास ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसने के लिए ततपर हूं। इस प्रकार लगातार छापामारी जारी रहेगा।