- सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित, वार्षिक पत्रिका ‘उत्कर्ष’ का विमोचन
रांची। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि कंपनी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इस प्रयास में हमें श्रमिक संघों के साथ-साथ सभी का सहयोग मिल रहा है। आशा है कि भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा। वह 5 नवंबर को सीसीएल मुख्यालय स्थित कंवेंशन सेंटर में सीआईएल/सीसीएल के 48वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। मौके पर उत्पादन लक्ष्य को पार करने का संकल्प सभी ने लिया।
सीएमडी ने कहा कि हमें हर वर्ष 16 से 18 प्रतिशत की वृद्धि दर से आगे बढ़ना है। तभी आने वाले वर्षों में 100 मिलियन टन कोयले का उत्पादन लक्ष्य को पार कर सकेंगे। इसके लिए हम पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
निदेशक (तकनीकी/संचालन) आरबी प्रसाद ने कहा कि हम हर वर्ष सीसीएल की स्थापना दिवस मनाते हैं। इस अवसर पर कंपनी की बेहतरी का संकल्प लेते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी करते हैं।
निदेशक ने कहा कि इस वर्ष हमारा उत्पादन लक्ष्य 76 मिलियन टन है, लेकिन हमारी कोशिश होगी कि 80 मिलियन टन को पार कर सकें। इसके लिए सभी को अपना-अपना योगदान बढ़-चढ़कर देना होगा।
निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) बी साईराम एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी एसके सिन्हा ने भी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन करने के लिए सभी को प्रेरित किया। पुरस्कार से सम्मानित किए जा रहे सभी कार्मिकों को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान सीसीएल की वार्षिक पत्रिका ‘उत्कर्ष’ का विमोचन भी किया गया। इस पत्रिका के माध्यम से कंपनी की महत्वपूर्ण गतिविधि, रोचक कविताएं एवं आलेख प्रकाशित किये गये हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। इनमें शॉवेल ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, ड्रील ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर, पे-लोडर, एसडीएल ऑपरेटर एवं स्पेशल एचीवमेंट के लिए चयनित कार्मिकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सीसीएल के विभिन्न क्षेत्र और विभागों को भी अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
हेवी मोटर ड्राईविंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे परियोजना प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को लाईसेंस दिया गया। चतरा जिले के आदित्य कुमार को शूटिंग राईफल के लिए चार लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी। ज्ञातव्य हो कि आदित्य कुमार का राईफल शूटिंग के क्षेत्र में झारखंड में चौथे स्थान हैं। उनका चयन राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ है।
कार्यक्रम के आयोजन में महाप्रबंधक (संचालन) एसवी तलंकार एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को सीआईएल/सीसीएल स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।