बाइक सवार हमलावरों ने यहां कॉलेज के सामने छात्र के सीने में मारी गोली, जान बचाने के लिए 50 मीटर तक दौड़ा, फिर…

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर बिजनौर से आयी है। बुधवार को बीबीए फर्स्‍ट इयर के एक छात्र को दो बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज के सामने ही गोली मार दी। गोली लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए छात्र ने कॉलेज के गेट तक पहुंचने की कोशिश की।

बाद में उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है।

इधर बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि कृष्णा कॉलेज के सामने एक बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। लड़के को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामले में टीमें जांच कर रही हैं। हालांकि, मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। यह भी पता चला है कि मृतक छात्र का भाई हत्‍या के एक मामले में जेल में है।

बुधवार को बीबीए फर्स्‍ट ईयर का छात्र शामिक दोपहर करीब साढे़ तीन बजे अपनी एक दोस्‍त के साथ चाय पीकर लौट रहा था। इसी दौरान कॉलेज से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। पहली गोली छात्र को नहीं लगी, लेकिन वह और उसकी दोस्‍त जान बचाने के लिए भागने लगे।

दूसरी गोली छात्र के सीने में जा लगी।इसके बाद भी वह करीब 50 मीटर तक कॉलेज के गेट की तरफ तेजी से भागा। उसके पीछे एक हमलावर भी दौड़ता रहा। कॉलज के गेट पर शामिक गिर गया, उसके बाद उसके पीछे दौड़ रहा लड़का बाइक पर बैठकर भाग गया। यह पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में है। पुलिस इसी आधार पर हत्‍यारों को तलाश कर रही है।