अंबुजा सीमेंट्स को मिला ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स

मुंबई देश बिज़नेस
Spread the love

मुंबई। अदानी ग्रुप की इकाई अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने जल दक्षता, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन पर अंकुश लगाने और पर्यावरण श्रेणी में समग्र नेतृत्व पर अपनी पहल के लिए ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2022 हासिल किया है।

सस्टेनेबिलिटी के प्रति अंबुजा सीमेंट्स का एक विशिष्ट दृष्टिकोण है, जो इसे समाज और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को मापने में सक्षम बनाता है। इससे उसे अपने व्यवसाय के संचालन और उसके अनुसार कार्यों को जांचने में भी मदद मिलती है। कंपनी ने 2030 कार्बन उत्सर्जन में कमी के लक्ष्य विकसित किए हैं जिन्हें साइंस बेस्ड टार्गेट इनिशिएटिव्स (एसबीटीआई) द्वारा मान्य किया गया है। कंपनी ने डीकार्बाेनाइजेशन रोडमैप को लागू करने के लिए भारत के साइंस बेस्ड टार्गेट इनिशिएटिव्स इनक्यूबेटर कार्यक्रम के साथ भागीदारी की है।

अंबुजा सीमेंट्स जल सुरक्षा के लिए सीडीपी 2021 ‘ए’ सूची में शामिल होने वाली वैश्विक स्तर पर पहली सीमेंट कंपनी है। यह अपने भट्टों पर प्लास्टिक कचरे की को-प्रोसेसिंग के माध्यम से 8 गुना वाटर पॉजिटिव और 2.5 गुना प्लास्टिक निगेटिव है।

सीमेंट बिजनेस और अंबुजा सीमेंट्स के सीईओ अजय कपूर ने कहा, ‘अपने सभी प्रकार के संचालन कार्यों में हमारी सस्टेनेबिलिटी संबंधी एप्रोच के कारण हमें ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2022 में मान्यता प्राप्त होने की खुशी है। इसी एप्रोच के कारण हमने समाज और पर्यावरण के लिए स्थायी समाधान बनाने में उद्योग के मानक स्थापित किए हैं। हम एक महत्वाकांक्षी लो कार्बन इकोनॉमी मॉडल और जल दक्षता को बढ़ावा देना जारी रखेंगे। हमारे समूह के दृष्टिकोण के अनुरूप, हम देश में मोस्ट सस्टेनेबल सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी बनने की इच्छा रखते हैं।’

यह उपलब्धि पानी की कमी को दूर करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। तीन पहलों- कंक्रीट मिक्स प्रपोर्शन, मॉड्यूलर क्यूरिंग, और रेन वाटर हार्वेस्टिंग ने कंपनी को 70 मिलियन लीटर पानी बचाने और टिकाऊ निर्माण पहल को बढ़ावा देने में मदद की है।