आज रिलीज हो रही 3 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर कटरीना कैफ, जाह्नवी के साथ होगी सोनाक्षी-हुमा की भिड़ंत, यहां देखें ट्रेलर

मुंबई देश मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। खबर फिल्मी है. चलिए आज हम आपको मनोरंजन की दुनिया में ले चलते हैं. नवंबर के पहले फ्राइडे यानी आज बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. कैटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ से लेकर जाह्नवी कपूर स्टारर ‘मिली’ और सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी स्टारर ‘डबल एक्सएल’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं.

तीनों ही फिल्में अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनी हैं. इसलिए इन फिल्मों को लेकर काफी उम्मीदे हैं. कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर ‘फोन भूत’ को लेकर काफी बज है. ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद से ही फिल्म क इंतजार किया जा रहा है.

इस फिल्म से कैटरीना कैफ एक लंबे ब्रेक के बाद कमबैक कर रही हैं. ऐसे में कैटरीना कैफ की वजह से फिल्म को फायदा हो सकता है. जहां तक स्टोरी की बात है कि गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ ‘भूत’ के रोल में नजर आएंगी, जबकि सिद्धांत और ईशान को ‘घोस्टबस्टर्स’ के रूप में दिखेंगे.

जाह्नवी कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मिली’ भी आज रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है. यह मलयालम थ्रिलर ‘हेलेन’ की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में जाह्नवी कपूर ने मिली नौडियाल नाम की लड़की का रोल प्ले किया है. वह अपने पिता के साथ अकेली रहती है. विदेश नौकरी के लिए उसे ऑफर मिलता है और वो अपनी पूरी तैयारी भी कर लेती है, फिर अचानक से कहानी में ट्विस्ट आता है.

‘मिली’ जहां काम करती है वहां के माइनस डिग्री टेम्परेचर के फ्रीजर में वो बंद हो जाती है.पुलिस से लेकर परिवार वाले उसकी तलाश में जुट जाते हैं. वहीं मिली इस टफ सिचुएशन में भी हार नहीं मानती है.आखिरी में मिली ठंड से बचने के लिए खुद को पन्नी से लपटे हुए दिखाई देती है. क्या मिली खुद को बचा पाती है या पुलिस उसकी तलाश कर पाने में कामयाब होती है. इस सस्पेंस से आज पर्दा उठ जाएगा.

बॉडी शेमिंग पर बेस्ड फिल्म डबल एक्सएल आज रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है. इस फल्म में हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अहम रोल प्ले कर रहे हैं. यह एक कॉमेडी फिल्‍म है, जिसके जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्‍हें एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश भी की गई है. खास तौर से फिल्‍म में उस समाज को आईना दिखाया गया है, जिसकी नजर में लड़कियों- महिलाओं के खूबसूरत होने का मतलब पतला होना होता है.

फिल्‍म के लिए हुमा और सोनाक्षी दोनों को अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ा. फिल्‍म के एक्‍टर जहीर के मुताबिक, दोनों एक्ट्रेसेस ने अपना वजन 15 से 20 किलो तक बढ़ाया इसके लिए उन्‍होंने एक प्रॉपर डायट फॉलो किया, ताकि वे अपने किरदारों के साथ जस्टिफाई कर सकें.

तीनों ही फिल्म अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनी हैं. हालांकि इनमें फोन भूत को लेकर ज्यादा क्रेज है. वैसे बता दें कि दिवाली पर रिलीज हुई बड़े स्टार कास्ट वाली दोनों फिल्में अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई हैं. ऐसें में आज रिलीज हो रही तीनों फिल्में कितना कमाई कर पाई ये देखने वाली बात होगी.