आंदोलन में मारे गए किसानों के लिए राहुल गांधी का लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन (काम रोको) प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस सांसद ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने के मुद्दे पर यह स्थगन नोटिस दिया है। केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि उसके पास मारे गए किसानों का कोई डेटा नहीं है। ऐसे में मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता। जबकि किसान और विपक्ष मुआवजे पर अड़ा है। कांग्रेस के ही सांसद मनीष तिवारी ने अरुणाचल प्रदेश और डोकलाम में चीन की तरफ से गांव बसाने के मुद्दे पर लोकसभा स्थगन का नोटिस दिया है।

*क्या होता है स्थगन प्रस्ताव*

स्थगन प्रस्ताव ऐसा प्रस्ताव होता है, जो देश की किसी गंभीर और अविलंबनीय समस्या पर चर्चा के लिए लाया जाता है। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन की सारी नियमित कार्यवाही रोक दी जाती है।