योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। विकास युवा क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हीरोडीह स्थित गांधी मैदान में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ विधायक केदार हजरा, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी और भाकपा माले नेता अशोक पासवान ने संयुक्त रूप से शनिवार को किया।
मुख्य अतिथि विधायक केदार हजरा ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन अपने आप में एक बड़ा कदम है। कांग्रेस की जमुआ विधानसभा की नेत्री मंजू कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
जमुआ के प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि खेल से मेल बढ़ता है। टूर्नामेंट के आयोजन से युवाओ में खेल की भावना का विकास हुआ है।
भाकपा माले नेता अशोक पासवान, बमशंकर उपाध्याय, सुधीर द्विवेदी, उपप्रमुख रब्बुल हसन, पूर्व उप प्रमुख प्रवीण साहू, आजसू नेता दिनेश राणा, धीरेन्द्र मंडल, पंकज यादव, विकास युवा क्लब के पवन साहु ने अपने विचार रखें।
इससे पहले अतिथियों ने क्लब के संस्थापक स्व विकास पांडेय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।