सहायक अध्‍यापकों की वेतन विसंगति सहित अन्‍य मुद्दों पर 28 नवंबर को समीक्षा करेंगे शिक्षा मंत्री

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के विभिन्‍न सरकार स्‍कूलों में कार्यरत सहायक अध्‍यापकों की वेतन विसंगति सहित अन्‍य मुद्दों पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 28 नवंबर को समीक्षा करेंगे। इस संबंध में मंत्री के आप्‍त सचिव अवध नारायण प्रसाद ने 24 नवंबर को संबंधितों को जानकारी दी है।

आप्‍त सचिव ने स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेशक, झारखंड अधिविध परिषद के सचिव को पत्र लिखा है।

आप्‍त सचिव ने लिखा है कि मंत्री द्वारा एमडीआई भवन स्थित कार्यालय कक्ष में 28 नवंबर को 11 बजे से एक बैठक आहूत की गई है। इसमें प्रध्‍यानाध्‍यापकों के पद सृजन और सहायक अध्‍यापकों से जुड़ी समस्‍याओं की समीक्षा की जाएगी।

सहायक अध्‍यापकों से जुड़ी समस्‍या में वेतन विसंगति, अनुकंपा, आकलन परीक्षा, कल्‍याण कोष, कर्मचारी भविष्‍य निधि आदि विषयों पर बातचीत होगी।

पत्र में संबंधित अफसरों से बैठक में वांछित प्रतिवेदन के साथ ससमय भाग लेने को कहा गया है।