
पटना। भूमि अभिलेख और सर्वेक्षण विभाग ने विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पदों पर नियुक्ति कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर आवेदकों का चयन होगा।
विभाग ने 758 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। संबंधित और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तारीख 16 नवंबर, 2022 है।
चयनितों को प्रति माह 36,000 रुपये मिलेगा। आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदकों को संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए। कार्यस्थल बिहार है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आवेदक डीएलआरएस की आधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। उसमें दिए गए निर्देश के आलोक में आवेदन करना होगा।