पंजाब ने घटाई बिजली की दरें, सिद्धू ने बताया लॉलीपॉप

देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार के एक फैसले की लॉलीपॉप से तुलना कर हंगामा खड़ा कर दिया है।। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता और घरेलू बिजली दरों में तीन रुपये की कटौती जैसे फैसले लिए हैं। चंडीगढ़ में संयुक्त हिंदू महासभा के एक आयोजन में इशारों-इशारों में कहा कि लोगों को वोट एजेंडे पर करना चाहिए न कि लॉलीपॉप पर। सिद्धू ने हा कि चाहे उनका सबकुछ लुट जाए पर वो पंजाब को अपने असली मुद्दों से भटकने नहीं देंगे। अपने भाषण में सिद्धू ने हाई कमान से सही नेता चुनने को भी कहा।