नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। मैच का रोमांच अंतिम बॉल पर बना रहा।
दोनों टीमें अंतिम समय तक मैच अपने-अपने पाले में करने में लगी रही। हालांकि विराट कोहली की दमदार बैटिंग ने समीकरण भारत के पाले में कर दिया।
विराट कोहली का बहुत हद तक साथ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दिया। दोनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।
टीम इंडिया के जीत दर्ज करते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें विरोट कोहली और हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं। दोनों एक गाने पर डांस करते आ रहे हैं।
इसे देखकर कई दर्शकों ने लिखा है कि दोनों ने दिवाली का गिफ्ट देशवासियों को दिया है। इसी की मस्ती है।