रांची वेटनरी कॉलेज के ये तीन छात्र राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में लेंगे भाग

झारखंड
Spread the love

  • पूर्वी क्षेत्र से कॉलेज के तीन छात्रों को मिली सफलता

रांची। नई दिल्‍ली की विरबैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रत्येक वर्ष वेटनरी कॉलेज के छात्रों के लिए ऑल इंडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करती है। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड ऑनलाइन माध्यम से 15 अक्टूबर को होगा। इसमें पूर्वी क्षेत्र से रांची वेटनरी कॉलेज के तीन छात्र भाग लेंगे।

कॉलेज के स्टूडेंट साइंटिफिक सोसाइटी के प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के जोनल राउंड में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों के वेटनरी कॉलेज में अध्ययनरत 21 छात्रों ने भाग लिया। ऑनलाइन जोनल क्विज प्रतियोगिता के राउंड में रांची वेटनरी कॉलेज के तीन छात्रों को ही सफलता मिली। इनमें कॉलेज के फाइनल इयर के इंटर्नशिप कर रहे छात्रों में जोनल स्तर पर अनल बोस प्रथम, प्रभांशु कुमार दूसरे और सुरभि‍ कुमारी तीसरे स्थान पर रहे।

कंपनी ने बडिंग वेट्स प्रोग्राम के अधीन कॉलेज स्तर पर फरवरी में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें कॉलेज के 54 प्रतिभागियों में अनल बोस को प्रथम, प्रभांशु कुमार को दूसरा तथा सुरभि‍ कुमारी को तीसरा स्थान हासिल हुआ था।

जोनल क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन 30 सितंबर को विरबैक ने किया था। विरबैक ने तीन छात्रों के सफल होने और 15 अक्टूबर के फाइनल राउंड आल इंडिया क्विज प्रतियोगिता-2022 में भाग लेने की जानकारी दी है।

डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद, डीन पीजी डॉ एमके गुप्ता एवं कॉलेज के सभी शिक्षक एवं छात्रों ने तीनों प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में सफल होने की शुभकामनाएं दी।