- प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर गठित कमेटी की बैठक 14 अक्टूबर को
रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर गठित कमेटी की बैठक 14 अक्टूबर को होगी। हालांकि कई जिलों से अत तक कोई प्रस्ताव नहीं आए हैं। इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा उप सचिव अरबिंद कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षकों को 10 अक्टूबर को पत्र लिखा है।
उप सचिव ने लोहरदगा, सिमडेगा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, रामगढ़, गोड्डा, लातेहार, पलामू एवं खूंटी के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आसाध्य रोग से आच्छादित आवेदन का जिक्र किया है।
अरबिंद कुमार सिंह ने लिखा है निदेशालय ने 21 सितंबर, 2022 को शिक्षकों से अंतर जिला स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदन जिला स्थापना की बैठक में विचार कर नियमानुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए आपको प्रेषित किया गया है, जो कि अब तक अप्राप्त है।
उप सचिव ने लिखा है कि अंतर जिला स्थानांतरण के लिए निदेशालय स्तर पर गठित समिति की बैठक 14 अक्टूबर, 2022 को निर्धारित की गई है। अतः दो दिनों के अंदर नियमानुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। कृपया इसे अत्यावश्यक समझा जाए।