स्टार्टअप संस्कृति और ग्लोबल बिजनेस मॉडल को जानेंगे विद्यार्थी

झारखंड
Spread the love

  • गोस्‍सनर कॉलेज में कल उद्यमिता जागरुकता ड्राइव

रांची। आईआईटी (खड़गपुर) के उद्यमिता सेल और वेन्यू पार्टनर गोस्सनर कॉलेज, रांची के संयुक्त तत्वावधान में 15 अक्टूबर को उद्यमिता जागरुकता ड्राइव का आयोजन किया गया है। यह जानकारी आईआईटी (खड़गपुर) उद्यमिता सेल के अंकित कुमार सोनी, शमिक साहा, दीप्तेंदू सरकार ने शुक्रवार को प्रेस को दी।

अंकित कुमार ने कहा कि इस जागरुकता ड्राइव का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप संस्कृति और ग्लोबल बिजनेस मॉडल (EMPRESARIO) को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

शमिक साहा ने कहा कि उद्यमिता जागरुकता ड्राइव आईआईटी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह पूरे भारत में 25 से 30 शहरों में आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में बिजनेस, इंटरप्रेनर आकर विद्यार्थियों को प्रेरित करते है। अपनी सफलता की जाकारी देते हैं।

दीप्तेंदू सरकार ने बतलाया कि EMPRESARIO एक ग्लोबल बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता है, जिसमें भारत के साथ-साथ अन्य देशों के स्टार्टअप शामिल होते हैं।

गोस्‍सनर कॉलेज की प्राचार्य प्रो इलानी पूर्ति ने कहा कि इस कार्यक्रम से नई पीढ़ी लाभांवित होगी। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे।

बीबीए विभाग के एचओडी प्रो विनय कुमार हंसदाक ने कहा कि इस कार्यक्रम में संत जेवियर्स रांची, बीआईटी मेसरा, आईआईएम रांची, एमिटी, निर्मला कॉलेज, विमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, संत पॉल सहित रांची के कई कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे।

प्रो सुरेंद कुमार प्रजापति ने कहा कि यह कार्यक्रम गोस्सनर कॉलेज बीबीए विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीबी सदस्य बिशप मुरेल बिलुंग, बर्सर प्रो आशा रानी केरकेट्टा, प्रो प्रवीण सुरीन, प्रो उमेश कुमार यादव, प्रो सुशील कुमार, प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग सहित बीबीए के विद्यार्थी मौजूद थे।