
मुंबई। क्रिकेटर शिखर धवन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह भारतीय टीम में अपनी खास जगह बना चुके हैं।
हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रिका के साथ तीन वन डे सीरीज में उनकी कप्तानी में ही भारत ने कब्जा जमाया।
दिल्ली में जन्मे शिखर धवन बाये हाथ के बल्लेबाज हैं। 37 साल के शिखर धवन का बल्ला टी 20 में खूब चमका है।
धवन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं।
शिखर धवन के नाम टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 85 गेंदों में शतक बनाया था।
शिखर धवन विराट कोहली के बाद वनडे में भारत के लिए 4000 और 5000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।
शिखर धवन हाशिम अमला, विराट कोहली, केन विलियमसन के बाद वनडे में 6000 रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।
हाल ही में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ डांस करता हुआ उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस फोटो को अब तक 3.15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं।
एक ने लिखा है, ‘अब होगी नई पारी की शुरुआत।‘