मोबाइल को लेकर किया जा रहा यह दावा है फर्जी, जानें क्‍या है मामला

नई दिल्ली देश पोस्टमार्टम
Spread the love

नई दिल्‍ली। मोबाइल हमारे रोजमर्रा के जीवन में शामिल हो गया है। इसके बिना दिनचर्या की कल्‍पना भी नहीं की जा सकती है।

वर्तमान में पूरी दुनियां एक मोबाइल में समा गई है। हर कुछ इसमें उपलब्‍ध है। बैंकिंग कार्य से लेकर खबरों तक की जानकारी इसमें मिलती है।

अभी तक भारतवासी 3G और 4G का उपयोग कर रहे थे।

बीते 1 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सेवा की शुरुआत की। पहले चरण में देश के 13 शहरों के लोगों को इसका लाभ मिलने लगा है।

5G सेवा शुरू होते ही लोगों में कई सवाल उत्‍पन्‍न हो गये हैं। वे खुद के पास मौजूद 3G और 4G मोबाइल सेट को लेकर परेशान हैं।

इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को 3G और 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का निर्देश दिया है।

PIB Fact Check में यह खबर फर्जी पाई गई है।

भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है।

ऐसे में इस खबर पर भरोसा नहीं करें।