हेमंत वर्मा
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। डॉ अंबेडकर परिनिर्वाण भूमि (नई दिल्ली) की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा की कार्यकारिणी का विस्तार करते किया गया है। प्रदेश के प्रत्येक जिलों का समावेश करके छत्तीसगढ़ राज्य की कार्यकारिणी का गठन किया गया। परिणिर्वाण भूमि के राष्ट्रीय महासचिव सुनील रामटेके, प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े एवं राष्ट्रीय सचिव सारंग हुमने ने यह जानकारी दी।
समिति ने सरकार से 26 अलीपुर रोड के आसपास के बंगलों का अधिग्रहण करने, महापरिनिर्वाण भूमि को राजघाट का दर्जा एवं विश्वधरोहर घोषित करने की मांग की।
बाबा साहेब अम्बेडकर परिनिर्वाण भूमि संघर्ष समिति का प्रदेश महासचिव रविंद्र रामटेके को बनाया गया। नया दायित्व मिलने उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा से कर्तव्यों का पालन करने कटिबद्ध हूं।
प्रदेश के प्रमुख पदधारियों में राजनांदगांव से रविंद्र रामटेके, श्रीमती प्रतिमा वासनिक, बिलासपुर से प्रफुल्ल गेडाम, राजेश हुमने, रायपुर से शैलेश बडगे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।