जरूर पढ़ें ; धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर को, यहां जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। वर्ष’ 2022 में धनतेरस की तिथि को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है. इसको लेकर दैनिक भारत 24 के पास सोल्यूशन है. सही जानकारी के लिए पढ़ें…

धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 22 अक्टूबर, शनिवार को शाम 06 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है.

वहीं त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 03 मिनट पर होगी. ऐसे में धनतेरस की सही तिथि को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में जानते हैं कि इस धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर में से किस दिन मनाना ज्यादा अच्छा रहेगा.

ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, धनतेरस की पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल होता है. इस दिन स्थिर लग्न में पूजा की जाती है. मान्यता है स्थिर लग्न में धनतेरस की पूजा करने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें, तो धनतेरस पर स्थिर लग्न वृषभ होता है. ऐसे में धनतेरस का पर्व त्रयोदशी तिथि, प्रदोष काल और स्थिर लग्न में मनाना ज्यादा अच्छा है. आगे जानते हैं धनतेरस के लिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में.

त्रयोदशी तिथि शुरू- 22 अक्टूबर 2022 को शाम 06:02 बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त – 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06:03 बजे
प्रदोष काल – 05:45 पी एम से 08:17 पी एम
वृषभ काल – 07:01 पी एम से 08:56 पी एम
धनतेरस पूजा मुहूर्त – 07:01 पी एम से 08:17 पी एम

धनतेरस के लिए खरीदारी 22 और 23 अक्टूबर दोनों ही दिन कर सकते हैं. धनतेरस की खरीदारी त्रयोदशी तिथि में करना सबसे उपयुक्त और शुभ माना जाता है. ऐसे में त्रयोदशी तिथि का ध्यान रखते हुए 22 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 13 मिनट से बाद और 23 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 45 मिनट से पहले खरीदारी करना शुभ रहेगा.

धनतेरस की खरीदारी के लिए शनिवार को लोहे की वस्तुएं ना खरीदें, क्योंकि मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहा नहीं खरीदा जाता है.