उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं को मिली साइकिल

अन्य राज्य देश
Spread the love

हेमंत वर्मा

खुज्‍जी (छत्तीसगढ़)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी में कक्षा नवमी के 48 छात्राओं को साइकिल दिया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सोनाली पंसारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अनिल पंसारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री वसीम खान, उप सरपंच अक्षय देवांगन, प्रभारी प्राचार्य गुमान साहू, वरिष्ठ व्याख्याता महेश ठाकुर, अनिल रामटेके,  श्रीमती कीर्ति शर्मा, अर्जुन सोनी, रुपेश नागपुरे, मोहन लाल मंडावी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

साईकिल वितरण अवसर पर सरपंच श्रीमती सोनाली पंसारी और प्रभारी प्राचार्य गुमान साहू ने छात्राओं को बधाई दी। शासन द्वारा शिक्षा के विकास के लिए चलाए जा रही नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना, छात्रवृति योजना, निशुल्क गणवेश वितरण योजना, निशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना,प्रतिभा प्रोत्साहन योजना, इंस्पायर अवार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की अपील किया।