मारवाड़ी समाज का सामूहिक विवाह 5 नवंबर को, निबंधन 30 अक्‍टूबर तक

झारखंड
Spread the love

रांची। अग्रवाल सभा का 28वां सामूहिक विवाह 4 और 5 नवंबर, 2022 को रांची के अपर बाजार स्थित महाराजा श्री अग्रसेन भवन में होगा। इस आयोजन के लिए अग्रवाल सभा के पूर्व अध्‍यक्ष भागचंद पोद्दार को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया है। उनके नेतृत्व में जल्द ही लगभग 100 सदस्यों की समिति का विस्तार किया जायेगा। सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने यह जानकारी दी।

मुख्य संयोजक ने कहा कि सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए वृहद् मारवाड़ी समाज व संपूर्ण अग्रवाल विवाह योग्य युवक (21 वर्ष या उससे अधिक) एवं युवती (18 वर्ष या उससे अधिक) के अभिभावक निबंधन करा सकते हैं। उन्‍हें निर्धारित पंजीयन प्रपत्र भरकर पंजीयन शुल्क 3000 रुपये (प्रत्येक पक्ष) के साथ अग्रसेन भवन कार्यालय में जमा कर निबंधन करना होगा। निबंधनकी अंतिम तिथि 30 अक्‍टूबर, 2022 निर्धारित है।

पोद्दार ने कहा कि मेहंदी, हल्दात्, तेलबान, चाकभात, कोरथ, वरमाला, स्वागत समारोह, फेरा व विदाई समस्त कार्य रीति रिवाज से विवाह किया जाता हैं। वर वधू जोड़ो को सभा की ओर से उपहार स्वरूप स्टील अलमारी, 52 बर्तन सेट, हाथ खड़ी, पॉली पाजेब नथ मंगटीका, 4 साड़ी, चुन्नी घाघरा, ब्‍लाउज, सिलाई मशीन, आयरन इसके अलावा समाज के दाताओं द्वारा भेट भी प्रदान किये जाते हैं।

वर यात्रा नगर भ्रमण बैंडबाजों के साथ धूमधाम से किया जाता हैं। सभा की ओर से आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, वैवाहि‍क प्रमाण पत्र अन्य सुविधा प्रदान की जाती है। सामूहिक विवाह के आयोजन के प्रचार-प्रसार को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा, फ्लेक्स, SMS और whatsup द्वारा सूचना, प्रिंटिंग सामग्री प्रेषित की जा रही है। जल्द ही आयोजन समिति की बैठक प्रारंभ की जायेगी।