कृषि कॉलेज में ‘शुभ स्वंती’ पर हुई कई प्रतियोगिताएं, विजेता पुरस्‍कृत

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की इकाई रांची कृषि महाविद्यालय (आरएसी) के छात्र मामलों की परिषद ने ‘रौशनी से रौशनी के लिए’ विषय पर आयोजित 3 दिवसीय शुभ स्वंती 2022 कार्यक्रम समापन हो गया। इसके तहत छात्रों द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट, पौधरोपण और स्वच्छता, बिक्री पिंच प्रतियोगिता, पौराणिक क्विज, फोटोग्राफी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगितओं में आरएसी, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एवं वेटनरी के छात्र-छात्राओं ने जोश एवं उल्लास के साथ भाग लिया।

इस दौरान आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बॉयज वर्ग से 6 टीम और गर्ल्स वर्ग से 4 टीम ने मैच खेले। बॉयज वर्ग में आरएसी यूजी एवं आरएसी पीजी के बीच खेले गये मैच के विजेता आरएसी यूजी की टीम रही। गर्ल्स वर्ग में आरएसी एवं वेटनरी के बीच फाइनल मैच खेले गये मैच के विजेता आरएसी रहा। छात्रों का मार्गदर्शन खेलकूद प्रभारी डॉ नीरज कुमार एवं डॉ एमके के वर्णवाल ने किया।

अकादमिक क्लब द्वारा आयोजित मिथोलोजिकल क्विज प्रतियोगिता में संकेत कुमार तिवारी व सोनू कुमार को प्रथम, स्नेहा सिंह व रोशन कुमार को द्वितीय और खुशबू कुमारी व प्राची कुमारी ने तृतीय स्थान मिला।

नेचर क्लब द्वारा आरएसी के तीन बॉयज हॉस्टल और पांच गर्ल्स हॉस्टल के परिसर में छात्रों ने पौधरोपण किया। हॉस्टल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका निरीक्षण डॉ रेखा सिन्हा, डॉ नीरज कुमार और डॉ नैयर अली ने किया। आरएसी के गर्ल्स हॉस्टल को दो और बॉयज हॉस्टल को एक स्वच्छता का पुरस्कार मिला।

छात्रों की उद्यमिता विकास क्लब ने बिक्री पिंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। छात्रों ने स्वयं द्वारा निर्मित दीपावली में उपयोगी मिट्टी के रंगीन दीये और साज-सामान को स्टॉल लगाकर प्रदर्शित कर बिक्री किया। इसमें श्वेता राज को पहला, श्रेया सृष्टी को दूसरा एवं श्रेया सिंह को तीसरा पुरुस्कार मिला।

फोटोग्राफी क्लब द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आशीष एक्का को पहला, कुमारी प्रभा को दूसरा और अखिल टोप्पो को तीसरा पुरस्कार मिला।

कल्चरल क्लब ने समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत छात्रों ने सामूहिक नृत्य और एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। इस दौरान डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, पूर्व डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव, श्रीमती पूनम यादव ने सभी विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। अपने विचारों में छात्रों की पहले सफल प्रयास की सराहना की। छात्रों का मनोबल बढ़ाया। मौके पर परिषद् की सीईओ डॉ एस जयसवाल, डॉ नीरज कुमार एवं डॉ अरुण कुमार तिवारी भी मौजूद थे।

शुभ स्वंती 2022 कार्यक्रम के आयोजन में छात्र परिषद् महासचिव दीपशिखा पंडित, सदस्यों में आशीष एक्का, जगन्नाथ हेम्ब्रम एवं संतोष कुजूर का उल्लेखनीय योगदान रहा।