JHARKHAND : दो दिनों का मौसम अलर्ट जारी, ये होगा असर

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। रांची मौसम केंद्र ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। अगले 24 घंटे में राज्‍य में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलावा की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3 से 4 दिनों में धीरे-धीरे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। हवा के रूख के कारण मौसम में बदलाव होने की संभावना भी है।

11 अक्‍टूबर तक ये स्थिति

6 अक्‍टूबर को राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल उम्‍मीद है।

7 से 9 अक्‍टूबर तक राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

10 अक्‍टूबर को राज्‍य में कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।

11 अक्‍टूबर को राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

दो दिन वज्रपात संभव

6 और 7 अक्‍टूबर को राज्‍य में कहीं-कहीं हल्‍की से मध्‍यम गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान सभी सुरक्षित स्‍थान पर रहें।

रांची की ये स्थिति

मौसम केंद्र के मुताबिक रांची और आसपास के इलाकों में 7 अक्‍टूबर तक आकाश में बादल छाये रहेंगे। दिनभर में एक-दो बार कई इलाके में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद 10 अक्‍टूबर तक आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे। मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।