रांची। वर्ष 2023 में आयोजित होनेवाली परीक्षाओं को लेकर शिक्षा सचिव जगरनाथ महतो ने कई निर्देश दिए हैं। इस बाबत उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को 13 अक्टूबर को पत्र लिखा है।
ये निर्देश दिए गए
- कक्षा 8, 9, 11, मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ही टर्म में आयोजित की जाय।
- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ओ०एम०आर० और उत्तर पुस्तिका दोनों के माध्यम से आयोजित की जाय।
- कक्षा 8, 9 और 11 की परीक्षा केवल ओ०एम०आर० सीट के माध्यम से ही आयोजित की जाय।
खबरें आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।