
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां चिनियां थाना क्षेत्र में चिनिया मुखिया पति और जेएमएम नेता अयूब मंसूरी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
अयूब को गोली उस वक्त मारी गई, जब वह अपनी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मस्जिद के पास गये थे. यहां पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अयूब पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए.
आनन-फानन में अयूब को इलाज के लिए चिनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जेएमएम नेता सह मुखिया पति अयूब मंसूरी की हत्या की खबर मिलते ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा एसपी को फोन कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता का अपार जनसमर्थन मिला था, जिससे विपक्षी पार्टी के लोग घबराए थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.