Jharkhand : पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा के आवेदन भरने की ब‍ढ़ी तारीख, ये है नई तिथि

झारखंड
Spread the love

रांची। प्रशिक्षित सहायक अध्‍यापकों (पारा शिक्षक) की आकलन परीक्षा, 2022 के लिए ऑनलाइन प्रपत्र भरे जाने की तारीख बढ़ा दी गई है। परीक्षा शुल्‍क जमा करने की तिथि भी बढ़ाई गई है। इसकी जानकारी झारखंड अधिविद्य परिषद् के सचिव ने 7 अक्‍टूबर को सभी संबंधितों को दी है।

जानकारी हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर झारखंड अधिविद्य परिषद् ने आकलन परीक्षा के संबंध में सूचना जारी की थी। ऑनलाइन फार्म 22 सितंबर से भरे जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई थी।

अब ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 18 अक्‍टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा शुल्‍क की राशि चालान के माध्‍यम से बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्‍टूबर, 2022 तक होगी। इसकी जानकारी झारखंड अधिविद्य परिषद् के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्‍य संबंधितों को दी है।

बताते चलें कि सर्व शिक्षा अभियान (अब शिक्षा अभियान) के तहत सभी पारा शिक्षक गांवों में आम सभा के माध्यम से चयनित किए गए हैं। इनकी कोई परीक्षा नहीं हुई थी। आकलन परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण नहीं हैं।

परीक्षा पास होने के बाद पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। गैर टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के मानेदय में 40 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई थी।

आकलन परीक्षा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के सहायक अध्यापकों के लिए क्रमश: मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट स्तर के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 70 प्रतिशत प्रश्न सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम, 20 प्रतिशत प्रश्न शिक्षण कौशल और 10 प्रतिशत प्रश्न तार्किक एवं मानसिक योग्यता से संबंधित होंगे।