नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एएमडी में 321 पद पर भर्ती करने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए उम्मीदवार कल से आवेदन कर सकेंगे.
परमाणु खनिज निदेशालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर तय की गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी.आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट amd.gov.in पर जाना होगा.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती के जरिए जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर के 9 पद, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के 38 पद और सिक्योरिटी गार्ड के 321 पद पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पद के अनुसार प्रासंगिक विशेषज्ञता में 10 वीं कक्षा, डिग्री / पीजी या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु 7 नवंबर, 2022 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को वर्ग अनुसार 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.