रांची। झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, उनका पीए सहित कई अधिकारी ईडी के दायरे में हैं। इसमें कई पूर्व आईएएस भी शामिल हें।
मरांडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘भ्रष्टाचार की परतें खुल रही है, अब शिक्षा मंत्री श्री @Jagarnathji_mla और उनके पीए भी ईडी के जांच के दायरे में हैं।‘

बाबूलाल के मुताबिक अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद पूर्व आईएएस केके खंडेलवाल, दिलीप झा, गिरिडीह एसपी अमित रेणु समेत अन्य कारोबारियों की जानकारी मांगी गई है। जाहिर है मनी लॉन्ड्रिंग।
पूर्व सीएम ने आगे लिखा है कि और शेल कंपनियों के द्वारा काली कमाई एक संगठित गिरोह के माध्यम से होता रहा है। मैंने पहले ही कहा है गिरफ्तार अमित अग्रवाल के सारे कॉल डिटेल्स खंगाले जाए, सारा मामला शीशे की तरह साफ हो जाएगा।
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य की जड़ों को कुतरने वाले इन भ्रष्ट सत्ताधीशों का असली ठिकाना होटवार ही है।