त्‍योहारी सीजन में 20 रुपये के स्टिंग की बॉटल पर मिल रहा 40 का कैशबैक

मुंबई देश बिज़नेस
Spread the love

  • ऑफर के लिए किया पेटीएम के साथ करार

अनिल बेदाग

मुंबई। त्‍योहारी सीजन के मद्देनजर स्टिंग ने पेटीएम के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इसके चलते ग्राहकों को पैसों का मोल दिलाने वाली पेशकश का लाभ मिलेगा। इस ऑफर के चलते स्टिंग की 250 एमएल पेट बॉटल की खरीद पर ग्राहकों को पहली बार पेटीएम यूपीआई ट्रांजेक्‍शन के साथ प्रोमो कोड दर्ज करने पर 40 रुपये कैशबैक का लाभ मिलेगा।

इस त्‍योहारी पेशकश के साथ ही स्टिंग ने एक रोचक कैम्‍पेन भी जारी किया है। इसमें ब्रैंड एंबेसडर और सुपरस्‍टार अक्षय कुमार दिखायी देंगे। यह टीवीसी ग्राहकों को हर पल स्टिंग की कैन-डू-एनर्जी के साथ जिंदगी का लुत्‍फ उठाने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।

इस कैंपेन की पृष्‍ठभूमि में एक टेनिस मैच चल रहा है। अक्षय कुमार ग्राहकों को ब्रैंड की जबर्दस्‍त ऑफर के बारे में बता रहे हैं। टीवीसी में दिखता है कि 20 रुपये की स्टिंग बॉटल की खरीदारी पर अक्षय को मिलता 40 रुपये का कैशबैक मिलता है। वह अपनी टेनिस पार्टनर को इस ऑफर के बारे में बताते हैं। वह हैरान होकर देखती है कि उसके फोन पर उसे 40 रुपये का कैशबैक मिला है।

इस ऑफर के बारे में सीनियर मार्केटिंग डायरेक्‍टर (एनर्जी, हाइड्रेशन एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया) नसीब पुरी ने कहा, ‘हम इस अभूतपूर्व ऑफर के लिए पेटीएम के साथ हाथ मिलाते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं, जो ग्राहकों को भी इस त्‍योहारी सीजन में रोमांचित करेगी। स्टिंग के बारे में मशहूर है कि वह ऐसी चीजें करने वाला ब्रैंड है जो पहले किसी ने नहीं किया। यह ऑफर ग्राहकों को उनके पहले यूपीआई ट्रांजेशन पर कैशबैक की गारंटी देती है।‘

अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं स्टिंग की इस अभूतपूर्व ऑफर से बेहद खुश हूं, जो कि पेटीएम के साथ मिलकर की गई है। स्टिंग के ‘कैन डू’ दर्शन और जिंदगी के रैगुलर पलों को भी मौज-मस्‍ती से भर देने की फिलॉसफी जिंदगी के हर पल का भरपूर लुत्‍फ लेने के मेरे दर्शन से मेल खाती है। यह टीवीसी इसी जबर्दस्‍त एनर्जी को दर्शाता है। मुझे यकीन है कि यह ऑफर इस साल त्‍योहारों के अवसरों पर ग्राहकों के जीवन में खुशियां भर देगी।’