JCI रांची के ‘जलसा’ में हिस्‍सा लेकर जीत सकते हैं लाखों के इनाम

झारखंड
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची के तत्‍वावधान में डांडिया नाईट ‘जलसा’ का आयोजन 1 अक्‍टूबर को किया गया है। इसमें हिस्‍सा लेकर कई लाखों का इनाम जीता जा सकता है। कार्यक्रम के पोस्‍टर की लॉन्‍च‍िंग 19 सितंबर को संस्‍था के कार्यालय में किया गया।

संस्था के अध्यक्ष सौरभ साह ने बताया कि‍ यह जलसा का तीसरा संस्करण है। जलसा 1 अक्टूबर को कार्निवाल बैंक्वेट (डीपीएस स्कूल के समीप) हो रहा है। इस साल डांडिया नाईट में टिकट धारकों को बंपर तंबोला का टिकट मुफ्त मिलेगा।

तंबोला के विजेता को बंपर इनाम के रूप में 1 स्कूटी दिया जायेगा। अन्य इनाम में एप्पल का आई-फोन 13 और सैमसंग का डिजिटल वाच है। अन्य केटेगरी में नकद इनाम भी मिलेंगे।

लकी ड्रा में भी कई इनाम जीतने का मौका मिलेगा। बंपर लकी ड्रा में 1 स्कूटी, 1 केंट आरओ वाटर प्यूरीफायर, साइकिल और अन्य ढेरो इनाम मिलेंगे।

कार्यक्रम में डीजे वॉर देखने को मिलेगा। भारत के बेहतरीन डीजे में शुमार टीम अपने धुन पर लोगों को झूमाने आ रही है। खास गुजरती डांस ट्रूप भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। बेहतरीन साउंड, लाइट इफैक्ट्स, प्रोफेशनल एंकर, लजीज व्यंजन, आकर्षक डेकोरेशन, किड्स जोन कार्यक्रम के खास आकर्षण होंगे। सभी टिकट धारको को शहर के विभिन्न प्रतिस्थानों के डिस्काउंट वाउचर भी मिलेंगे।

कार्यक्रम में शिरकत करने वालों की सेफ्टी का खास ख्‍याल रखा जाएगा। इसके लिए उचित इंतजाम भी किए जाएंगे। रांचीवासियों के लिए 10 कपल टिकट पर 1 कपल टिकट मुफ्त मिलेगा। यह ऑफर 26 सितंबर तक लागू है।