शिक्षकों की इन समस्‍याओं को लेकर आज मिलेंगे शिक्षा पदाधिकारियों से

झारखंड
Spread the love

रांची। एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल 21 सितंबर को शिक्षा सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलेंगे। उन्‍हें शिक्षकों की समस्‍याओं को लेकर मांग पत्र सौंपेंगे।

संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्‍याओं का निराकरण नहीं होने से इसका प्रभाव राज्‍य की शिक्षा व्‍यवस्‍था पर पड़ रहा है। स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों को गुणवत्तायुक्‍त शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। शिक्षा पदाधिकारियों से मिलकर समस्‍याओं के यथाशीघ्र निराकरण का आग्रह किया जाएगा।

शिक्षकों की लंबित मांगें

शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण शीघ्र हो। यह नियमावली में शिथिल करते हुए किया जाय।

शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान जल्द दिया जाय।

शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त किया जाय।