शिक्षकों के गृह जिला स्‍थानांतरण को लेकर पूजा बाद CM से मिलेगा संघ

झारखंड
Spread the love

रांची। शिक्षकों के गृह जिला तबादला को लेकर झारखंड एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ दुर्गा पूजा के बाद मुख्‍यमंत्री से मुलाकात करेगा। यह निर्णय संघ की 29 सितंबर को हुई वर्चुअल मीटिंग में लिया गया।

संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल और प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने बताया कि निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से दुर्गा पूजा के एक-दो दिन के बाद मुलाकात की जाएगी। मांग पत्र सौंपा जाएगा।

यह भी तय हुआ कि बहुत जल्द रांची में शिक्षक महासम्मेलन किया जाएगा। इसमें राज्य के सभी जिलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लेंगे। वर्चुअल मीटिं‍ग में राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मीटिंग में शकलदेव राम, बसंत कुमार, सुजाता बाखला, इमोन दास गुप्ता, महेश प्रसाद, नूर मोहम्मद अंसारी, किशोर कुमार, प्रसादी कुमार, मसूद अंसारी, अब्राहम तिर्की, परीक्षित महतो, बालेश्वर यादव, दीपक कुमार, सीमा रानी, रामप्रसाद कुम्हार, मुकुंद हजाम के अलावा संघ के सभी प्रतिनिधिमंडल, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

बताते चलें कि संघ ने 21 सितंबर को शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक को मांग पत्र दिया गया। शिक्षकों की विभिन्‍न समस्याओं पर वार्ता की थी।

संघ के सदस्यों ने कहा था कि बीते सात वर्षों से शिक्षकों का अंतर जिला तबादला का काम रूका हुआ है। इससे शिक्षक तनाव में हैं। अंतर जिला स्थानांतरण में सभी शिक्षकों को एक अवसर मिलना चाहिए। पारस्परिक स्थानांतरण में भी पद के अनुसार नियमावली को शिथिल करते हुए मौका दिया जाय।