नई दिल्ली। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की हुई बैठक में गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।
केंद्रीय कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मिलने वाले राशन को तीन महीने के लिए बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी है। यानी के ये योजना तीन महीनों तक जारी रहेगी।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि तीन महीने योजना बढ़ाने से करीब 45 हजार करोड़ रुपये का भार आएगा। इसको लेकर वित्त मंत्रालय का सुझाव है कि इसमें दिए जाने वाले अन्न की मात्रा में कटौती कर दी जाए।
यहां बता दें कि इस योजना को कोरोना संकट के दौरान जारी किया गया था। इसके तहत बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को हर महीने प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है।