पीएम श्री के तहत 14,500 स्कूलों की बदलेगी सूरत, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सरकारी स्कूलों के दिन फिरने वाले हैं। ऐसा इसलिए कि शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में 14,500 पीएम श्री स्कूल बनाए जाएंगे। इसमें कुछ पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और कुछ नए स्कूल बनाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मॉडल स्कूल बनेंगे और नई शिक्षा नीति को आगे ले जाएंगे। शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी ने यह घोषणा की है।

इस संबोधन में पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया और कहा कि 250 वर्ष तक जो हमपर राज करके गए हैं, उनको पीछे छोड़कर हम दुनिया की इकॉनमी में आगे निकल गए हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा देने का आधुनिक, परिवर्तनकारी तरीका अपनाया जाएगा। इन स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत खोज उन्मुखी पढ़ाई होगी और सीखने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।

स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, खेल की सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे लाखों छात्र लाभान्वित होंगे।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जून में ही पीएम श्री स्कूल योजना का एलान किया था और कहा था कि ये स्कूल नई शिक्षा नीति की प्रयोगशाला बनेंगे। इन स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, खुशनुमा माहौल और अलग-अलग बैकग्राउंड के छात्रों की जरूरत के हिसाब से व्यवस्था, बहुभाषी बनाने के कार्यक्रम और गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी पर ध्यान दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 250 वर्ष तक जो हम पर राज करके गए, उनको पीछे छोड़कर हम दुनिया की इकोनामी में आगे निकल गए हैं। दुनिया की इकोनामी में छठे स्थान से पांचवे स्थान में आने से ज्यादा आनंद उन्हें पीछे छोड़ने में आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी में देश के लिए वही जुनून होना चाहिए, जो 1930 से 1942 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में देश ने देखा है। उन्होंने कहा, मैं देश को पीछे नहीं रहने दूंगा।