प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। एक जेनरल स्टोर में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। गुप्त सूचना के आधार पर वहां पुलिस पहुंची थी। पूछताछ के बाद दुकान की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस के होश उड़ गये। वहां पुलिस को कुछ और मिला।
बोकारो के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ललपनिया पुलिस ने एक जेनरल स्टोर दुकान से भारी मात्रा मे अवैध रूप से रखी विदेशी शराब जब्त किया। शराब बिक्रेता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास ने बताया कि बीते 29 सितंबर को लगभग आठ बजे रात गश्ती के दौरान जेनरल स्टोर पहुंचे। वहां काफी लोगों की भीड़ लगी थी। भीड़-भाड़ होने के कारण दुकानदार से पूछताछ करते हुए दुकान की तला़शी ली गयी। इस क्रम में दुकान में अवैध विदेशी शराब पाया गया।
पुलिस ने तलाशी में 8 पीएम 5 पीस, मेकडावेल 2 पीस, गॉड फादर स्ट्रोंग बियर 650 एमएल के 14 पीस और 500 एमएल के 79 पीस जब्त किया गया। तलाशी के समय शराब बिक्रेता जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जेल भेज दिया गया।
छापामारी गश्ती दल मे थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक बुद्धदेव उरांव, सअनि हरिहर ठाकुर, राम शखा सिंह, रामधन उरांव, महेश ताम सोय, विमल बारला सहित पुलिस बल शामिल थे।