हवा में उड़ते विमान से अचानक निकलने लगी चिंगारी, जानें क्या हुआ आगे, देखें वीडियो

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। पुराने विमानों की सही देखभाल में बरती जा रही कोताही विमान यात्रियों पर भारी पड़ने लगी है। हाल के दिनों में देश से विदेश तक कई ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं, जिसकी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।

ताजा मामला अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट का है। एक आम फ्लाइट खौफनाक बन गई, जब उड़ान के कुछ पल बाद ही उसके एक विंग से चिंगारी निकलने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें दिख रहा है कि विमान से जला हुआ मलबा नीचे गिर रहा है। एयरो एक्सप्लोरर के अनुसार, यह एक यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट थी, जो नेवार्क से ब्राजील के साओ पाउलो जा रही थी। इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स सकते में आ गए हैं और वो एयरलाइन में पुराने पड़ रहे बेड़े की खराब देखभाल को इसका दोष दे रहे हैं।

एयरो एक्सप्लोरर ने आगे कहा कि यह एयरक्राफ्ट एक बोइंग 777-200ER था। आउटलेट ने फ्लाइटरडार 24 के हवाले से बताया कि यह उड़ान के डेढ़ घंटे बाद वापस नेवार्क हवाई अड्डे पर उतरा। ट्विटर यूज़र इस फुटेज को देख अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

एक यूजर ने कहा, क्योंकि किसी ने अपना फोन एयरलाइन मोड पर नहीं रखा”, दूसरे यूजर ने लिखा है, भयानक, लेकिन पायलट का शुक्रिया जो विमान सुरक्षित लैंड हुआ।” इस घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुराने विमानों को लेकर चिंता जताई जा रही है।