नई दिल्ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बच्चे की मासूमियत से टीचर का ग़ुस्सा कैसे पिघल जाता है, साफ दिख रहा है। बच्चे का कहा शब्द आपके दिल को भी छू जाएगा।
जी हां ! एक समय था जब टीचर के नाम से ही बच्चे डर के मारे कांप उठते थे, टीचर से बात करना, तो दूर उनके सामने कई लोगों का मुंह तक नहीं खुलता था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखने को मिल रहे हैं, जिसमें टीचर और बच्चों के बीच डर का नहीं, बल्कि स्नेह से भरा तालमेल देखा जा रहा है।
अब बच्चे टीचरों से अपने माता-पिता की तरह ही घुलते-मिलते दिखाई देते हैं। यूं तो नए दौर में टीचर नई तरह से अनोखी ट्रिक आजमाकर बच्चों को कंट्रोल में करना बखूबी जानते हैं। हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होते इस वीडियो में एक बच्चा मैडम से अपनी गलती की माफी मांगते हुए उन्हें मनाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब बार-बार माफी मांगने पर भी मैम नहीं मानतीं, तो बच्चा मैम के दोनों गालों पर किस करते हुए वापस गलती ना दोहराने की बात कहता है।
बच्चे की मासूमियत से भरे इस वीडियो को देखकर हर कोई अपना दिल हार बैठ रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था। वीडियो में बच्चा अपनी मैम को इस तरह मनाता नजर आ रहा है मानो जैसे बच्चा अपनी मां से बात कर रहा हो। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है।