प्रशांत अबंष्ठ
गोमिया (बोकारो)। जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के लुकू बाद जंगल में पुलिस ने छापा मारा। वहां छिपाकर करीब 20 टन अवैध कोयला रखा गया था।
बोकारो पुलिस अधीक्षक चन्दन झा के निर्देश पर छापामारी कर जब्त किये गये कोयले को सीसीएल गोबिंदपुर को सुपुर्द कर दिया।
बताते चलें कि पिछले दिनों भी पुलिस द्वारा कथारा के बोडिया बस्ती से स्थानीय पुलिस द्वारा छापामारी कर लगभग 25 टन अवैध कोयले की जब्त किया गया था।
पूरे बेरमो अनुमंडल में कोयला माफिया सक्रिय हैं। बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है। पुलिस और उनके बीच चूहे-बिल्ली की खेल निरंतर जारी है।